ग्वालियर में 4 दिन के प्रांतीय शिविर में RSS के मोहन भागवत, सिंधिया, शिवराज,तोमर होंगे शामिल

ग्वालियर मध्यप्रदेश

ग्वालियर। आरएसएस का प्रांतीय स्वर साधक संगम ग्वालियर में होगा. ये चार दिन का होगा. आयोजन शहर के सरस्वती शिशु मंदिर केदारधाम परिसर में 25 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा।
ग्वालियर में 25 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रांतीय शिविर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत का चार दिवसीय प्रांतीय स्वर साधक संगम का आयोजन ग्वालियर में किया जा रहा है. यह आयोजन शहर के सरस्वती शिशु मंदिर केदारधाम परिसर में 25 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा. इसमें आकर्षण का केंद्र यहां पर लगने वाली ऐतिहासिक प्रदर्शनी रहेगी. प्रदर्शनी का शुभारंभ 25 नवंबर को मध्य भारत प्रांत के संघचालक अशोक पांडे करेंगे. इसके बाद 26 नवंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत भाषण देंगे. 4 दिन के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई नेता मौजूद रहेंगे. इसके लिए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।
शिविर में सिंधिया, तोमर, शिवराज सिंह होंगे शामिल
ग्वालियर में लगने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वयंसेवक संघ में भाग लेने वाली घोष वादकों का पथ संचलन 26 नवंबर को निकाला जाएगा. इसमें प्रांत के 31 जिले के 550 घोषवाक्य शामिल होंगे. 26 नवंबर को समस्त फूलबाग स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई समाधि स्थल पर एकत्रित होंगे. यहां से पथ संचलन प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ नदी द्वार सरस्वती शिशु मंदिर पर समाप्त होगा. चार दिवसीय घोष शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख सुनील कुलकर्णी और अखिल भारतीय शहर शारीरिक प्रमुख जगदीश पूरे भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *