लखनऊ: किसान नेता राकेश टिकैत के आवाहन पर आज यानी सोमवार को किसान महापंचायत का आयोजन लखनऊ के इको गार्डन धरना स्थल पर किया गया है. महापंचायत को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. महापंचायत में भाग लेने के लिए सुबह से ही हजारों की संख्या में किसान प्रदेश के विभिन्न जिलों से राजधानी लखनऊ धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. बता दें कि भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत लखनऊ पहुंच चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा करने के बावजूद संयुक्त किसान मोर्चा धरना खत्म करने को तैयार नहीं है. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि जब तक सरकार संसद में कानून को रद्द नहीं करती है और एमएसपी पर कानून तथा अन्य मांगों को नहीं मानती है, हम लोग धरने पर अनवरत बैठे रहेंगे. इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित इको गार्डन में किसान महापंचायत का ऐलान किया गया है.
इको गार्डन धरना स्थल पर सुबह से ही बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से किसान पहुंच रहे हैं. धरना स्थल पर पहुंचने वाले किसानों ने बताया कि जब तक सरकार पार्लियामेंट में बिल्कुल रद्द नहीं करती है और एमएसपी पर कानून नहीं बनाती है, साथ ही जो भी किसान शहीद हुए हैं उनके परिवारों को मुआवजा व शहीद का दर्जा तथा एक सदस्य को नौकरी नहीं दी जाती है तब तक हम लोगों का धरना अनवरत चलता रहेगा.