खंडवा। मध्यप्रदेश के स्विटरजरलैंड कहे जाने वाले इंदिरा सागर डेम के हनुवंतिया टापू पर सीएम शिवराज छठवें जल महोत्सव का शुभांरभ किया. गणेश वंदना और कन्यापूजन के साथ सीएम ने जल महोत्सव की शुरूआत की. आपको बता दें कि यह जल महोत्सव 2 महीने 20 नवंबर से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगा.
टूरिस्ट लेंगे वाटर एडवेंचर का मजा
पर्यटन केंद्र हनुवंतिया पर आयोजित हो रहे छठवें जल महोत्सव का पहला दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम रहा. जल महोत्सव को लेकर पर्यटन विभाग ने बोट क्लब काे आकर्षक रूप से सजाया. यहां करीब तीन साल बाद इस बार हाउस बोट का संचालन भी होगा. क्रूज, बनाना राईड्स, स्पीड बोट जलपरी भी पर्यटकों के लिए रखी गई है. यहां होने वाले एडवेंचरस स्पोर्ट्स में थल और वायु में एडवेंचर्स गतिविधियां होंगी. तो वहीं पैराग्लाइडिंग से भी यहां पर्यटकों को आसमान की सैर करने का मौका मिलेगा. टूरिस्टों के ठहरने के लिए यहां आकर्षक टेंट सिटी भी बनाई गई है जो यहां आने वालों को खासा आकर्षित कर रही है. महोत्सव में स्थानीय कला, शिल्प, लोक संगीत, नृत्य और व्यंजनों के माध्यम से प्रदेश के जीवन, संस्कृति, रीति-रिवाजों और समृद्ध परंपराओं के प्रदर्शन के लिए एक आदर्श मंच भी बनाया गया है.
अविश्वसनीय पर्यटन स्थल है हनुवंतिया टापू
इंदिरा सागर बांध के तट का हनुवंतिया टापू वह स्थान है, जो अब एक अद्भुत और अविश्वसनिय पर्यटन स्थल बन चुका है. इस स्थान पर राज्य के पर्यटन विभाग ने एक रिसॉर्ट का निर्माण किया है, यहां जल महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य यात्रा, व्यापार, हितधारकों और संभावित निवेशकों को नए गंतव्य की संभावनाओं का अनुभव कराना और देश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना है.
नेशनल टूरिज्म अवार्ड से हो चुका है सम्मानित
इंदिरा सागर डैम में समृद्ध जैव विविधता वाले हरे-भरे द्वीप जल मार्ग साधनों द्वारा आपस में सम्बद्ध हैं. जल महोत्सव को वर्ष-2017 में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा सबसे अनोखे और अद्वितीय नवीन पर्यटन उत्पाद वर्ष-2015-16 के लिए नेशनल टूरिज्म अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
एडवेंचर से भरा होगा जल महोत्सव
पर्यटन और संस्कृति के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि जल महोत्सव के दौरान लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग और जिप साइकिल आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेंगे. पर्यटक एडवेंचर से संबंधित सभी गतिविधियों जैसे पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, मोटर बोट राइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, साइकिलिंग, क्रूज बोटिंग, आइलैंड कैम्पिंग, स्टार गेजिंग, बर्ड वॉचिंग आदि का भी आनंद ले सकेंगे.
उत्साहवर्धक गतिविधियों का भी होगा आयोजन
महोत्सव स्थानीय कला, शिल्प, लोक संगीत, नृत्य और व्यंजनों के माध्यम से प्रदेश के जीवन, संस्कृति, रीति-रिवाजों और समृद्ध परंपराओं का अनुभव करने के लिए एक आदर्श मंच होगा. जल महोत्सव में साहसिक खेलों को ध्यान में रखते हुए उत्साहवर्धक गतिविधियों के आयोजनों का भी निर्णय लिया गया है. महोत्सव के दौरान कोविड -19 महामारी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी होगा. पर्यटकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, पर्यटकों को मास्क और सेनिटाइजर्स भी उपलब्ध कराये जाएगे. साथ ही टेंट सिटी में विभिन्न स्थानों पर भी सेनेटाइजर स्टैंड भी लगाये गए हैं.