इंदौर मारेगा स्वच्छता का पंच! महिला सफाईकर्मी रिसीव करेगी अवार्ड, CM बोले- All the best

इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर आज फिर पांचवीं बार स्वच्छता की पहली रैंकिंग पर आने जा रहा है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है, लेकिन दिल्ली विज्ञान भवन में पुरस्कार को लेकर हुई रिहर्सल के बाद स्पष्ट हो गया है कि स्वच्छता में देश के नंबर वन शहर का खिताब इंदौर को ही मिलने जा रहा है. यह किसी भी शहर के लिए पहला मौका है. जब देश की स्वच्छता रैंकिंग में कोई शहर लगातार 5 सालों से नंबर वन की श्रेणी में बना हुआ है

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और प्रदेश के सबसे विकसित और आधुनिक शहर के रूप में ख्यात इंदौर लगातार पांचवीं बार देश की स्वच्छता रैंकिंग में पहले नंबर पर आया है. इस बार इंदौर को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा पांचवीं बार स्वच्छता रैंकिंग में पहले नंबर पर बने रहने की किताब के साथ 12 करोड़ रुपये का सफाई मित्र पुरस्कार भी दिया जा रहा है.

शिवराज बोले- All the best Indore
प्रदेश के किसी शहर की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने भी इंदौर को बधाई दी हैं. उन्होंने इंदौर कलेक्टर (Indore Collector) इंदौर मनीष सिंह अपने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है ऑल द बेस्ट इंदौर. इंदौर में भी आज स्वच्छता समारोह को करीब एक दर्जन स्थानों पर लाइव देखा जा सकेगा. इसके लिए इंदौर नगर निगम (Indore Nagar Nigam) ने खास इंतजाम किए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज आयोजित होने वाले समारोह में इंदौर को दो अवार्ड राष्ट्रपति द्वारा दिए जाएंगे. जबकि एक अवॉर्ड केंद्रीय मंत्री द्वारा दिया जाएगा. पुरस्कार समारोह का सीधा प्रसारण शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर किया जा रहा है.

सफाई मित्र महिला लेगी अवार्ड
शुक्रवार रात को इंदौर नगर निगम की टीम दिल्ली में पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंची है. पुरस्कार समारोह में इंदौर संभाग आयुक्त डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, अपर आयुक्त संदीप सोनी आदि अधिकारी दिल्ली रवाना हुए हैं . इस बार निगम आयुक्त प्रतिभा पाल अपने साथ सफाई मित्र महिला इंदिरा आदिवाल को लेकर दिल्ली पहुंची हैं. यह महिला रामबाग और नारायण बाग इलाके में बिना अवकाश लिए कई सालों से सफाई का जिम्मा संभाल रही है. खास बात यह है कि वह प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे से कई घरों के बाहर रंगोली भी बनाती है .इंदौर की इस महिला की लगन को देखते हुए इस बार नगर निगम ने सम्मान प्राप्त करने में इस महिला को प्राथमिकता दी है.

इंदौर को पांचवीं बार मिल रहा पुरस्कार
इंदौर में इस बार व्यापक रणनीति के तहत शहर की दो प्रमुख नदियां कान्ह और सरस्वती को पुनर्जीवित किया गया, जिन नदियों में अब तक मल मूत्र और गंदगी बहती थी. उन्हें सीवरेज मुक्त किया गया. इस पर करीब 343 करोड़ रुपये खर्च भी हुए. करीब 21 किलोमीटर लंबी गाना नदी और 12.4 किलोमीटर की सरस्वती नदी में जितने भी नाले मिलते थे, उन सभी को अलग करके ट्रेन में लाइन से जोड़ा गया. बीते साल भर से जारी इस काम के कारण अब शहर की दोनों प्रमुख नदियां पुनर्जीवित हो चुकी हैं, जिनमें साफ पानी के साथ ही नए सिरे से इको सिस्टम डेवलप हो रहा है. हाल ही में इन दोनों नदियों में दीपदान का कार्यक्रम पूर्णिमा पर आयोजित किया गया.

स्वच्छता रैंकिंग 2022 की तैयारी अभी से
पांचवी बार पुरस्कार लेने के पहले ही इंदौर नगर निगम ने स्वच्छता रैंकिंग 2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार रैंकिंग में जिन दो बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है उसमें कचरे की प्रोसेसिंग (waste processing) और एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index) रहेगा. जिसके लिए इंदौर इस बार 550 टन का बायो मीथेन प्लांट (bio methane plant) के जरिए स्वच्छता की रैंकिंग में बने रहने का दावा करेगा इस प्लांट से सालाना निगम को ढाई करोड़ रुपए की आय होगी.

इसके अलावा मीथेन गैस (methane gas) से शहर की गाड़ियां चलेंगी इसी प्रकार एयर क्वालिटी इंडेक्स में उल्लेखनीय योगदान के लिए शहर में वाहनों से होने वाले प्रदूषण ग्रामीण क्षेत्रों में जलने वाली पराली का धूआं और औद्योगिक प्रदूषण को रोकने के लिए अभी से माइक्रो एक्शन प्लान (micro action plan) बनाया गया है, जिस पर नगर निगम की टीम बारीकी से काम कर रही है.

  • सम्बंधित खबरे

    भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…

    Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व का जब हम स्मरण कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!