स्मार्ट सिटी की राह पर चल रहे इंदौर को और स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम लगातार अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है। आज निगम द्वारा जयरामपुर कॉलोनी के बाधक निर्माण हटाने मय अमले के साथ पहुंचा। इंदौर में निगम द्वारा आज जयरामपुर स्थित काॅलोनी के बाधक निर्माण हटाए गए। 50 ऐसे बाधक निर्माण है जिन्हें आज हटाना था। निगम द्वारा भवन मालिकों को पहले ही नोटिस दे दिए गए थे। जिन्हें कुछ लोगों ने अपनी स्वेच्छा से हटा लिए वही कुछ निगम ने जेसीबी चला कर उन्हें ध्वस्त कर दिए। निगम की इस कार्रवाई में निगम द्वारा 6 पोकलेन 4 जेसीबी व 250 से अधिक निगम रिमूवल के कर्मचारी लगे है। फिलहाल कोई जनहानि न हो उसके लिए पुलिस बल ने पहले ही रास्ते ब्लॉक करवा दिए।
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…