पाकिस्तान से इंदौर जिले में आए सिंधी समाज के 101 लोगों को बुधवार को भारत की नागरिकता दी। जाल सभागृह में आयोजित नागरिकता सम्मान समारोह में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी आदि ने इन लोगों को भारत की नागरिकता संबंधी प्रमाण पत्र सौंपे। इस मौके पर गृहमंत्री ने जहां सिंधी समाज की तारीफ की। वहीं मीडिया से चर्चा में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के मप्र में होने वाले आगामी कार्यक्रम की जानकारी साझा की, वहीं कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा।
गृहमंत्री ने की सिंधी समाज की तारीफ
समारोह में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सिंधी समाज की तारीफ करते हुए कहा कि सिंधी समाज समाज में एकता का बेहतर उदाहरण देखने को मिलता है। उनकी अपनी विशेष संस्कृति एवं सभ्यता है। देश में इनकी विशेष पहचान है। वे बोले देश के अंदर व्यापार को तरक्की देने के लिए कोई मील का पत्थर कोई समाज साबित हुआ है तो वह सिंधी समाज है। उन्होंने कहा सिंधी समाज की समस्याओं को वे गहराई से समझते है। नरेंद्र मोदी जी के पीएम बनने के बाद सिंधी समाज की पीड़ा काफी कम हुई है। उन्होंने समाज की पीड़ा को समझा और नागरिकता देने के कानून को सरल बनाया है। मोदी जी के पीएम बनने के बाद राजनीतिक व्यवस्था में परिवर्तन आ रहा है। आज यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि एक साथ सिंधी समाज के 101 लोगों को भारत की नागरिकता मिली है। यह हमारे लिए गौरव और हर्ष का विषय है। सिंधी समाज के हर एक पात्र व्यक्ति को नागरिकता दिलाने की कोशिश लगातार जारी रहेगी। अपने संबोधन में डॉ. मिश्रा ने केजरीवाल और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि मोदी जी के आने के बाद से राजनीति में भी बदलाव हो गया। आज केजरीवाल कह रहे है हम अयोध्या की यात्रा फ्री कराएंगे। राम लला के दर्शन हम कराएंगे। ये राजनीति का बदलाव है। आज राहुल गांधी कहते है मैं कश्मीरी पंडित हूं। कोर्ट के ऊपर जनेऊ डालकर घूमना पड़ रहा है कह रहे है दत्रात्रेय ब्राह्मण हूं, ये बदलाव देश का है।
नागरिकता कानून को सरल बनाया – सांसद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा नागरिकता दिए जाने के कानून को सरल बनाने की मांग वर्षों से की जा रही थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंधी समाज की पीड़ा को समझा और नागरिकता कानून को सरल बनाया। नागरिकता के कानून को सरल बनाये जाने से पाकिस्तान से भारत आये सिंधी समाज के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक आकाश विजयवर्गीय और विधायक मालिनी गौड़ ने भी अपनी बात रखी।
मप्र की धरा पर पधार रहे पीएम मोदी
मीडिया से रुबरू होते हुए गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अगामी 15 नवंबर को भगवान बिसरा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है। सच्ची श्रद्धांजलि जनजातीय भाइयों को देश के अंदर देने का काम उन्होंने किया है। हमें प्रसन्नता है कि मप्र सरकार, सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 15 नवंबर को मप्र के अंदर ये कार्यक्रम हो रहा है। पीएम खुद भगवान बिसरा मुंडा की जयंती पर जनजातीय दिवस की घोषणा करने और उन्हें संबोधित करने के लिए मप्र की धरा पर पधार रहे है। वे बोले पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास सिर्फ कहा ही नहीं, बल्कि उसे चरितार्थ भी किया।
कमलनाथ पर साधा निशाना
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा। वे बोले कांग्रेस के पेट में दो दर्द होगा क्योंकि वे अभी-भी हार के निपटे है। झाबुआ-अलीराजपुर में जो पेटेंट समझ रहे थे वह झाबुआ की सीट ने उन्हें बताया कि सब भाजपा के साथ हैं, झूठे-फ़रेबी लोगों के साथ नहीं है, जो किसान को नौजवानों को धोखा दे। कमलनाथ जी ने अपनी 15 साल की एक भी उपलब्धि नहीं बताई और हमसे 15 साल का हिसाब मांग रहे थे। हमारा हिसाब तो क्लीयर है कि जनता की मोहर लगती है तो हिसाब फाइनल है। आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं हैं, विपक्ष निहत्था हैं।