स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार के लिये प्रयास निरंतर जारी – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

भोपाल मध्यप्रदेश

भोपाल : प्रदेश के सभी जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल और स्वास्थ्य केन्द्रों को आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित करने के साथ उपचार की सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में स्वास्थ्य संस्थाओं को आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस करने के लिये युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को होटल अशोका लेक व्यू में सीएसआर मद से प्राप्त डायलिसिस मशीनों और एडवांस आईसीयू वेंटीलेटर के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने चार लाख रुपये लागत से विकसित किये गये रेबीज मोबाइल एप का भी शुभारंभ किया।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि एक करोड़ 28 लाख रुपये लागत की 16 डायलिसिस मशीनें आईसीआईसी बैंक द्वारा फेयर फेक्स इण्डिया चेरीटेबल फाउण्डेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई गई हैं। डायलिसिस मशीनों को 15 शासकीय संस्थाओं में लगाया जा रहा है। एसोसिएटेड चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ऑफ इण्डिया द्वारा एक करोड़ 63 लाख रुपये कीमत के 25 एडवांस आईसीयू वेंटीलेटर दिये गये हैं। वेंटीलेटर्स को 16 शासकीय जिला चिकित्सालयों में लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम की मॉनीटरिंग के लिये मोबाइल एप्लीकेशन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किया गया है।

संचालक स्वास्थ्य श्री अनुराग चौधरी, सीईओ आयुष्मान श्री रवीन्द्र चौधरी, उप सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री बसंत कुर्रे और अन्य अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *