हर साल संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सर्विस एग्जाम आयोजित किया जाता है लेकिन हमेशा बिहार राज्य का दबदबा देखने को मिलता रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार नहीं बल्कि दिल्ली से अब सबसे ज्यादा IAS अफसर निकल रहे हैं। दिल्ली से न केवल ज्यादा उम्मीदवार ये परीक्षा क्रैक कर रहे हैं बल्कि सफल भी हो रहे हैं।
दिल्ली ने बिहार को पछाड़ दिया है और वहां के छात्र अच्छी रैंक पाकर सफलता हासिल की है।
ये है रिपोर्ट
-साल 2017-2018 में दिल्ली से 17 कैंडीडेट्स का सेलेक्शन हुआ था, जबकि बिहार से इस साल में 12, तमिलनाडू से 8 और कर्नाटक से 6 उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ था।
-वहीं साल 2016-2017 में दिल्ली में 12, साल 2015-2016 में 9 और 2013-2014 में 14 उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ था. ये आंकड़ा अन्य राज्यों से काफी पीछे है।
ये है खास वजह
-एक इंटरव्यू में कॉम्प्टेटिव के संयोजक देवेंद्र सिंह ने कहा कि वे बड़े शहर जहां अंग्रेजी भाषी उम्मीदवार ज्यादा हैं, वे सबसे ज्यादा सफलता हासिल कर रहे हैं। अंग्रेजी भाषा वाले उम्मीदवार सबसे ज्यादा सफल होते हैं।
-इसके अलावा यहां के इंजीनियर भी सबसे ज्यादा UPSC एग्जाम क्रैक कर लेते हैं। इस बैकग्राउंड वाले लोग भी इस परीक्षा में सबसे ज्यादा सफल होते हैं।