नई दिल्ली ।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहमान खान ने कहा कि भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यक नहीं हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शनिवार को कांग्रेस नेता मुसलमानों से कहा कि वो आगे आकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें। रहमान खान ने कहा, ‘देश में करीब 20-22 करोड़ मुस्लिम हैं। यह अल्पसंख्यक नहीं हैं। 22 करोड़ अल्पसंख्यक कैसे हो सकते हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने नाम से एक किताब भी लिखी है और इस समुदाय से कहा है कि वो राष्ट्र-निर्माण के लिए आगे आएं। हमें समाज के लिए सहयोग करना है। हमें देनेवाला होना चाहिए और समाज को देना चाहिए। अच्छा नागरिक बनने के लिए हमें सरकार से पूछने के बजाए समाज को देना चाहिए। संविधान में आर्टिकल 14, 15 और 16 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई वर्ग या समुदाय पिछड़ा है तो उसे मदद की जरुरत पड़ती है। संविधान सरकार को ताकत देती है कि वो जरुरी एक्शन ले सके। राज्यसभा के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि इसलिए आने वाली किसी भी पार्टी ने इस समुदाय के बेहतरी के लिए काम नहीं किया है। संविधान सभी नागरिकों की सुरक्षा करता है। संविधान हमारा रक्षक है और कोई दूसरा राजनीतिक दल हमारा रक्षक नहीं है। कोई पार्टी नहीं दावा कर सकता कि वो मुससमानों के साथ है। एक सवाल के जवाब में रहमान खान ने कहा कि अल्पसंख्यक भी देश के नागरिक हैं। राजनीतिक पार्टियां मुसलमानों का इस्तेमाल करते हैं और उनकी बेइज्जती करते हैं। मुसलमानों को अधिकार है कि वो संविधान में अपने दिए गए अधिकारों के बारे में जानें। कांग्रेस नेता रहमान खान ने कहा कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है। कांग्रेस पिछले 70 सालों से पार्टी धर्मनिरपेक्षता की रक्षा कर रही है। मुसलमान इसे सपोर्ट करते हैं। ऐसा नहीं है कि मुसलमान सिर्फ कांग्रेस को सपोर्ट करते हैं। अगर कल कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों पर खड़ी नहीं होती है, तो राष्ट्र को देने के लिए उनके पास कुछ नहीं है।
40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद
शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके राजनीति छोड़ने के वादे की याद दिलाई, यदि 2022 में अविभाजित शिवसेना के विभाजन के दौरान उनके साथ रहने वाले…