इंदौर : भाजपा केराष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए आगामी उपचुनाव को स्थगित करने की मांग के एक दिन बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव की संभावना ‘एक फीसदी भी नहीं’ है.उन्होंने घोष की मांग का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि बंगाल में मतदान केंद्रों पर कब्जा कर लिया जाएगा और मतदाताओं को बूथों से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा. इसके अलावा विजयवर्गीय ने पूर्व सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कोई अगर गटर ने निकले और नाले में जाकर गिरे तो उसके प्रति बस सहानुभूति हो सकती है.
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार निष्पक्ष चुनाव नहीं करा सकती है तो चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं है.वहीं मंगलवार को ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार नई दिल्ली में AICC मुख्यालय में पार्टी नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे.