फर्स्‍ट डोज वैक्‍सीनेशन के मामले में मप्र शीर्ष पर

भोपाल ।

कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दौरान एक दिन में सर्वाधिक लोगों को टीका लगाने को लेकर बार-बार रिकार्ड बनाने वाले मप्र ने अब एक और मामले में कीर्तिमान रच दिया है। पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक देने के मामले में मप्र शीर्ष पर पहुंच गया है। मप्र में अब तक 83 फीसद से ज्‍यादा लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है, जो देश में सर्वाधिक है। इस मामले में गुजरात, कर्नाटक व राजस्‍थान क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर हैं।

यहां पर यह बता दें कि शत प्रतिशत फर्स्‍ट डोज वैक्‍सीनेशन की लक्ष्‍य पूर्ति हेतु प्रदेश में 27 सितंबर को एक बार फिर टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। इस महाअभियान में प्रमुखता से प्रदेश के उन पात्र व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के टीके की प्रथम डोज लगाई जाएगी, जिन्होंने अभी तक इसे नहीं लगवाया है। इस सिलसिले में आज मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने जिला, विकासखंड, वार्ड और ग्रामस्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों के साथ वर्चुअल संवाद किया। इसी दौरान मुख्‍यमंत्री ने मप्र की इस ताजा उपलब्‍धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि अब तक हम 83 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगा चुके हैं। 27 सितंबर को फिर वैक्सीनेशन महाअभियान चला रहे हैं। हम अंतरात्‍मा से इस अभियान से जुड़ने का संकल्प लें। इस अभियान से जुड़ने के बाद हम समाज को भी इससे जोड़ें। एक जुनून पैदा हो जाए तो हम 27 सितंबर तक वैक्सीन का प्रथम डोज सभी पात्र नागरिकों को लगा पाएंगे। हमारे पास वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। जिंदगी का डोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भरपूर मात्रा में उपलब्ध करा रहे हैं। जनप्रतिनिधि, समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर बैठक करें। उनकी सोशल अपील जारी कराएं, टीकाकरण के लिए जागरुक करें। जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई हैं उनकी सूची बनाएं। अगर वह गांव या शहर में नहीं है तो उनका नाम नोट करें। कोशिश करें कि अगर वह आसपास के क्षेत्र में हों तो फोन कर बुलाएं। जो वैक्सीनेशन सेंटर तक आने में अक्षम हैं, उनको घर जाकर वैक्सीन लगाएं। सभी लोग अभियान से जुट गये तो मेरा पूरा विश्वास है कि 27 सितंबर तक हम प्रथम डोज लगाने का कार्य पूरा कर लेंगे। इससे बढ़ा सेवा का कार्य इस समय कोई दूसरा नहीं है।
इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने टीकाकरण कार्य में जुटे स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं के समर्पित भाव की सराहना भी कही। उन्‍होंने कहा मैं देख रहा हूं कि बारिश के समय अगर नाले को भी पार कर जाना पड़ा तो हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता नाला पार कर, पहाड़ों पर चढ़कर और खेतों में भी वैक्सीन लगाने का कार्य कर रहे हैं। मैं सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। जब समाज जुड़ता है, जनप्रतिनिधि जुड़ते हैं, स्वयंसेवी संस्थाएं जुड़ती हैं तो अभियान का स्वरूप अलग होता है। मैं सभी जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, मीडिया के मित्रों को बधाई देता हूं।
इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेशवासियों को एक बार फिर सचेत किया और कहा मध्यप्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। लेकिन मुझे इस बात की चिंता है कि महू में एक साथ 30 लोग संक्रमित मिले हैं। इसका मतलब ये है कि हमें अभी भी विशेष रूप से सावधानी रखने की जरूरत है। हम तेजी से वैक्सीनेशन करने के कार्य में दिनरात जुटे रहे। इसलिए हम बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित होने से रोक पाए हैं।

  • सम्बंधित खबरे

    पूर्व सीएम दिग्विजय ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि, सरदार वल्लभभाई पटेल को भी किया नमन

    भोपाल। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि हैं। इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पीसीसी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने…

    आनंद धाम पहुंचे सीएम डॉ मोहन: वृद्ध आश्रम में मनाई दीपावली, बुजुर्गों को कपड़े और मिठाई भेंट की, पटाखे भी फोड़े

    भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने आनंद धाम वृद्धाश्रम में दिवाली मनाई। उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों को कपड़े और मिठाई भेंट की। वहीं पटाखे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    शेयर बाजार में बढ़त; सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 25550 के पार

    शेयर बाजार में बढ़त; सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 25550 के पार

    शेयर बाजार में सुस्ती; सेंसेक्स 52.33 अंक टूटा, निफ्टी 25400 के नीचे

    शेयर बाजार में सुस्ती; सेंसेक्स 52.33 अंक टूटा, निफ्टी 25400 के नीचे

    भारत में 2014 से चीनी लहसुन पर लगा हुआ है प्रतिबंध, सेहत के लिए है खतरनाक

    भारत में 2014 से चीनी लहसुन पर लगा हुआ है प्रतिबंध, सेहत के लिए है खतरनाक
    Translate »
    error: Content is protected !!