टूर्नामेंट पर फिर मंडराया कोरोना का साया, सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव

खेल

IPL पर एक बार फिर कोरोना का साया मंडराने लगा है। सनराजर्स हैदराबाद के एक खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से उनके करीब आनेवाले 6 लोगों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। टीम सूत्रों ने बताया कि उनका एक खिलाड़ी टी. नटराजन कोविड-19 के शेड्यूल्ड RT-PCR टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उसने खुद को टीम से अलग कर लिया और आइसोलेशन में है। ये खिलाड़ी एसिम्टोमैटिक है, यानी इसमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। लेकिन सावधानी बरतते हुए उसने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

इसके बाद मेडिकल टीम ने उसके संपर्क में आये 6 और लोगों को आइसोलेशन में भेज दिया है। इनके नाम हैं –

विजय शंकर – खिलाड़ी
विजय कुमार – टीम मैनेजर
श्याम सुंदर जे. – फिजियोथेरापिस्ट
अंजना वन्नान – डॉक्टर
तुषार खेडकर – लॉजिस्टिक्स मैनेजर
पेरियासामी गणेशन – नेट बॉलर
टीम के बाकी सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का आजद सुबह 5 बजे RT-PCR टेस्ट किया गया, जिसमें सभी नेगेटिव पाये गये। इस वजह से टीम मैनेजमेंट ने दुबई में आज होनेवाले मैच में खेलने का फैसला किया है। आपको बता दें कि आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *