इंदौर :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर प्रदेश भर में “डेंगू के संग जंग – जनता के संग” अभियान की शुरुआत गुरुवार 15 सितंबर से की गई। डेंगू से बचाव अभियान के तहत इंदौर जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी तारतम्य में कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया और आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिभा पाल ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-दो के अंतर्गत पतरे की चाल (मालवा मिल चौराहे के पास) पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने यहां स्थानीय लोगों को समझाइश दी कि डेंगू से बचाव के लिए साफ-सफाई बनाए रखें और एक स्थान पर पानी को एकत्रित ना होने दें। कलेक्टर सिंह ने लोगों से अपने घर और आसपास को स्वच्छ बनाएं रखने की अपील करते हुए कहा कि हम स्वच्छता रखेंगे तो कई बीमारियों से बच जायेंगे। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई भी की गई।कलेक्टर सिंह ने डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में लोगों को दी समझाइश ।
मांडू में एशियाई सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे 16 देशों के प्रतिनिधि, ऐतिहासिक धरोहरों का किया भ्रमण
धार जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में आयोजित एशियाई सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को 16 देशों और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से करीब 200 विदेशी प्रतिनिधि…