मुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम रिंगोल में सामुदायिक भवन एवं स्मरण शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया

अलीराजपुर मध्यप्रदेश

रिंगोल हाई स्कूल एवं आईटीआई का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. परथी भाई से किये जाने की घोषणा की


इंदौर :स्तवंतत्रता संग्राम सेनानी स्व. परथी भाई की जीवन गाथा के विमोचन कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित हुए। ग्राम रिंगोल में पहुंचकर मुख्यमंत्री चौहान ने स्व. परथीभाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ग्राम रिंगोल के माल मसूरी फलिया में 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन, 2 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले स्मरण शेड का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने रिंगोल हाई स्कूल और आईटीआई का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पारथीभाई के नाम पर किये जाने की घोषणा की। रिंगोल से माल मसूरी फाटक 6 किमी सडक को डामरीकरण किये जाने संबंधित निर्देश दिए। होली फलिया मेडा से बेहडवा मेन रोड तक पक्की सडक की घोषणा की। रिंगोल के खाडीबाग फलिया में सडक निर्माण की घोषणा की। उन्होंने घोषणा की कि गुजरात बार्डर पर दो किमी तक आने वाली बसों को टैक्स में छूट देंगे जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ होगा। नवीन आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास माथना, रिंगोल और बोरकुंडिया में 9 करोड 99 लाख रूपये की लागत से बनाए जाने की घोषणा की। बरझर में थाना स्वीकृति की घोशणा की। अपराधी चोर, बदमाशों और भ्रष्टाचारियों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कोई गरीब राशन से वंचित ना रहे। पात्रताधारियों को योजनाओं का लाभ मिले। पात्रताधारियों को राशन, उनके आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाए। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया कि वे आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों से जुडे और आजीविका के बेहतर अवसरों का लाभ ले। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार समूहों के सशक्तिकरण और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेहतर मार्केट प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री पारथी भाई की जीवन गाथा का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में उन्होंने कन्यापूजन किया। कार्यक्रम में प्रदेश के औद्योगिक निवेष और प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्रीराजवर्धन सिंह दत्तीगांव, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, इन्दौर विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, नागरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *