प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार यानी कल कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। पिछले 10 महीनों से चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए मोदी सरकार किसानों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है। इस बैठक में गेहूं और अन्य फसलों पर एमएसपी बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
पीएम मोदी के आवास पर होने वाली इस बैठक में टेलिकॉम और टेक्सटाइल सेक्टर के लिए राहत पैकेज देने के लिए भी फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों ने ये जानकारी दी है।
बता दें कि किसानों का 9 महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन जारी है। यही नहीं हाल के दिनों में किसान संगठनों ने अपने आंदोलन को और तेज किया है। आज ही किसान संगठनों ने हरियाणा के करनाल में महापंचायत के बाद मिनी सचिवालय तक मार्च निकाला। आंदोलनकारी किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी पर कानून बनाए।