गूगल सर्च इंजन पर इमरान खान को ‘भिखारी’ दिखाने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री का खूब मजाक बना रहे हैं.
अगर आप गूगल (Google) सर्च इंजन पर ‘भिखारी’ (Bhikhari) सर्च करेंगे तो सर्च इंजन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तस्वीरें दिख रही हैं. गूगल इमेजेज़ में दिख रही इस तस्वीर में वह हाथ में कटोरा लिए नजर आ रहे हैं. हालांकि ये तस्वीर एडिटेड है और इसमें इमरान खान के हाथ में एक कटोरा लेकर भीख मांगते हुए दिखाया गया है. तस्वीर को एडिट कर इमरान को सड़क पर बैठे भिखारियों की तरह दिखाया गया है. दरअसल, पाकिस्तान भीषण वित्तीय संकट से जूझ रहा है और इससे बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान दुनिया के कई देशों से कर्ज लेने के लिए दौरे कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर लोग पाकिस्तान और इमरान खान का खूब मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ समय पहले पाकिस्तान के ही एक सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने ‘बेगिंग’ विवाद पर माफी मांगी थी. दरअसल, इमरान खान के भाषण के लाइव प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर ‘बीजिंग’ की जगह की जगह ‘बेगिंग’ लिखा था. यह गलती करीब 20 सेकंड तक बनी रही, जिसे बाद में हटा लिया गया था. इमरान खान की भिखारी वाली तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.