नई दिल्ली ।
भारत में तेजी से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन किया जा रहा है। शुरू में देश में धीमी गति से टीके लगे थे लेकिन अब काफी तेजी से टीके लगाए जा रहे हैं। अगर हम पिछले दिनों की बात करें तो केवल 19 दिनों में 10 करोड़ डोज लगाई गई हैं। इस बात को देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके बताया। उन्होंने ट्वीट में बताया कि सबका स्वास्थ्य, सबकी सुरक्षा के मंत्र के साथ देश कोविड टीकाकरण में आगे बढ़ रहा है। भारत को पहले 10 करोड़ टीके लगाने में 85 दिन, 20 करोड़ में 45 दिन, 30 करोड़ में 29 दिन, 40 करोड़ में 24 दिन, 50 करोड़ में 20 दिन और अब 60 करोड़ टीकाकरण पूर्ण करने में सिर्फ 19 दिन लगे। माना जा रहा है कि जिस तेज गति से टीकाकरण होगा, उससे कोरोना की तीसरी लहर की संभावना कम होगी।
राज्यों को मिलेंगे 2 करोड़ अतिरिक्त टीके, शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर लगाएं टीके
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी कि सभी राज्यों को अगस्त महीने में वैक्सीन की 2 करोड़ अतिरिक्त खुराक प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी राज्यों से अनुरोध किया कि 5 सितंबर को मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूल शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने का प्रयास करें।
देश में टीकाकारण अभियान
स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को पहले चरण में टीका लगाने के साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था। फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था। टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के बीमार लोगों के साथ शुरू हुआ। देश ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया। सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का फैसला लिया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,593 नए कोरोना केस आए और 648 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इससे पहले दिन 25,467 कोरोना मामले आए थे। वहीं 24 घंटे में 34,169 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2776 एक्टिव केस बढ़ गए। इन आंकड़ों के बीच कई राज्यों ने तो तीसरी लहर से निपटने की तैयारी भी तेज कर दी है। इसमें टीकाकरण को तेज गति देना भी शामिल है।