भोपाल/इंदौर ।
सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन संबंधी वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में बताया गया कि इंदौर प्रदेश में पहले नंबर पर रहा। कोविड वैक्सीन लगवाने में सीहोर दूसरे और उज्जैन तीसरे स्थान पर रहा। मध्य प्रदेश के पहले महा वैक्सीनेशन अभियान में इंदौर सबसे ऊपर रहा।
आक्सीजन प्लांट्स का किया वर्चुअल लोकार्पण
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों में आक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण करते हुए कहा कि कोविड 19 के दौर में हम आक्सीजन का महत्व समझ चुके हैं। हमने अन्य प्रांतों से आक्सीजन मंगवाकर लोगों की जान बचाई। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में 68 आक्सीजन प्लांट स्थापित हो गए हैं और 65 में आक्सीजन का उत्पादन प्रारंभ हो चुका है। सभी 190 ऑक्सीजन प्लांट्स 30 सितंबर तक क्रियाशील हो जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आक्सीजन आवंटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
सीएम ने 25 और 26 अगस्त को एक बार फिर जागरूकता के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। लोग बहुत जल्दी विभीषिकाएं भूल जाते हैं। हमें फिर याद दिलाना है कि वैक्सीनेशन नहीं हुआ तो हम संकट में आ जाएंगे। वैक्सीनेशन के बिना कल्याण नहीं हैं। कल रक्षाबंधन पर बहने राखी बांधने आएंगी तो मेरा निवेदन है कि हमें बहन और उनके परिवार के टीकाकरण की चिंता करनी है। यह सबसे बड़ा रक्षाबंधन, सुरक्षा बंधन हैं।
यह बताते हुए खुशी है कि हमारे स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल एजुकेशन ने अपने क्षेत्रों में 784 अतिरिक्त आइसीयू बेड क्रियाशील कर लिए हैं। 650 और किए जा रहे हैं। हमारे चिकित्सा महाविद्यालयों और उनसे जुड़े अस्पतालों में पहले 2993 आइसीयू बेड थे, अब 445 अतिरिक्त क्रियाशील कर दिए जाएंगे। कोरोना की तीसरी लहर को मध्य प्रदेश में रोकने के लिए हम कटिबद्ध हैं। एक तो कोशिश होगी की लहर आए ही नहीं। दूसरी अगर आ भी जाए तो मुकाबले के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।