बड़वानी /आबकारी विभाग ने दबिश देकर 100 बल्क लीटर ओपी स्प्रीट एवं मदिरा पैकिंग का सामान जिसमें बाम्बे स्पेशल व्हीस्की के 132 लेबल, देशी प्लेन मदिरा के 343 लेबल, 120 ढक्कन, 185 खाली पाव जप्त किया है, साथ ही मौके से फरार आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 1 लाख रूपये आंका गया है।
आबकारी अधिकारी दीपक अवस्थी से प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी विभाग की टीम ने चाचरिया के ग्राम किरचाली के आरोपी मनोज जामसिंह के रिहायसी मकान पर दबिश देकर उक्त कार्यवाही की है।
आबकारी अधिकारी दीपक अवस्थी ने बताया कि इस कार्यवाही में वृत प्रभारी उपनिरीक्षक श्री योगेश टटवाडे , आबकारी उपनिरीक्षक कमलेश बामनिया, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं आरक्षक सुदेश आचार्य तथा विजय चंदेल का सराहनीय सहयोग रहा। उन्होने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्यवाही सत्त चालू रहेगी ।
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…