तालिबान ने किया अफगानिस्तान पर कब्‍जा, राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ा

Uncategorized अंतरराष्ट्रीय

अफगानिस्‍तान में बड़ा सियासी संकट खड़ा हो गया है। तालिबान ने आज देश पर कब्‍जा कर लिया है। इसके बाद राष्‍ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए हैं। रॉयटर्स न्‍यूज एजेंसी के अनुसार, अशरफ गनी के ताजिकिस्तान जाने की सूचना है। आंतरिक मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश से ताजिकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं। उपराष्ट्रपति सालेह के भी अफगानिस्‍तान छोड़ने की खबर है। वहीं काबुल रात नौ बजे से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। टोलो न्यूज के अनुसार, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद का कहना है कि लूट और अराजकता को रोकने के लिए उनकी सेना काबुल के कुछ हिस्सों में प्रवेश करेगी और उन चौकियों पर कब्जा कर लेगी जिन्हें सुरक्षा बलों ने खाली करा लिया है। शहर के लोग हमारे शहर में आने से घबराएं नहीं।
अपने नागरिकों को निकालने में जुटे कई देश

दूसरी तरफ कई देश अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने में लगे हैं। भारत ने भी अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए एक विशेष विमान भेजा था। आज काबुल से 129 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान AI244 दिल्ली पहुंच गया है। इससे पहले रविवार को तालिबान ने देश के सबसे बड़े शहरों में से एक नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद शहर को अपने कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *