बड़वानी : जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में झण्डावंदन कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने कर परेड की सलामी ली, व प्रदेश के मुख्यमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के संदेश का वाचन भी किया।
जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह पर नवीन पुलिस परेड ग्राउण्ड बड़वानी में आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई जिसकी सलामी कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा द्वारा ली गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर पुलिस दल, सशस्त्र बल, वन विभाग, जिला होमगार्ड बल के दल द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि को सलामी प्रदान की गई ।
विशेष सशस्त्र बल रहा प्रथम स्थान पर
मुख्य समारोह में प्रदर्शित सशस्त्र मार्च पास्ट में प्रथम स्थान पर विशेष सशस़् बल जिला पुलिस बल, द्वितीय स्थान पर जिला महिला पुलिस बल तथा तृतीय स्थान पर रहे जिला पुलिस बल पुरूष बड़वानी को शील्ड प्रदान की गई । साथ ही जिला होमगार्ड बल बड़वानी एवं जिला फारेस्ट वन बड़वानी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
श्रेष्ठ कार्य करने वाले हुए सम्मानित
मुख्य अतिथि श्री शिवराजसिंह वर्मा ने एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चैहान, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री एसके सिलावट, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री अजय गुप्ता, तहसीलदार बड़वानी श्रीमती आशा परमार, नायब तहसीलदार पाटी श्री संजय चैहान, एथलिट श्री नीरज रोमड़े, तहसीलदार पानसेमल श्री राकेश सस्तिया, नायब तहसीलदार राजपुर सुश्री विशाखा चैहान, सीएमओ नगरपालिका बड़वानी श्री केएस डुडवे, खेतिया श्री यशवंत शुक्ला, पानसेमल श्री शिवजी आर्य, ई-गर्वनेंस प्रभारी श्री संजय बामने, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री सुरेश सावले, कायाकल्प अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने पर प्रदेश स्तर से पुरस्कृत डाॅ. अरूण मोहरानी, आशाग्राम ट्रस्ट के श्री सचिन दुबे, श्री मनीष पाटीदार, श्री मणीरमा नायडू, श्री रमेश यादव, श्री दूरसिंह गुथेर, श्री हिमांशु बावले, श्री बहादूरसिंह को, स्वास्थ्य विभाग के 83 कर्मचारियों को, 11 आशा कार्यकर्ताओं, 5 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को, 4 राजस्व निरीक्षक एवं 9 पटवारियों को, कलेक्टरेट कार्यालय बड़वानी के 14 कर्मियों को, समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 42 व्यक्तियों को, 8 शिक्षकों को, नगर पालिका के 8 कर्मियों को, पुलिस विभाग के 27 कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
कोरोना के दौरान 115 वालियंटरों को श्रेष्ठ कार्य हेतु, जिला पंचायत बड़वानी के 14 कर्मियों को, जन अभियान परिषद के सातों विकासखण्ड समन्वयकों को, आयुष्मान भारत निरामय योजना के अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले 21 कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह में यह थे उपस्थित
स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल, जिला सत्र न्यायाधीश राजेश गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत ऋतुराजसिंह, नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार, उपस्थित थे।
इन स्थानो पर भी हुआ झण्डावंदन
मुख्य समारोह के पूर्व कलेक्टरेट में कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल, न्यायालय भवन पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश गुप्ता द्वारा झण्डावंदन किया गया ।
स्वतंत्रता संग्राम के शहीदो को श्रृद्धासुमन अर्पित किये गए
नगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 7 बजे से ही हो गई थी। विजय स्तम्भ पर जनप्रतिनिधियो एवं प्रशासनिक अधिकारियो ने 1857 स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियो को एवं शहीदो को श्रृद्धासुमन भी अर्पित किया।