इंदौर:जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अभी नाईट Safari का शुभारंभ किया। इस अवसर पर इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर के प्रतिनिधि आंजना वन विभाग के APCCF अन्ना गिरी DFO नरेंद्र पंडवा जयवीर सिंह तोमर एवं वन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री तुलसी सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि नाइट Safari इंदौर में पर्यटन के लिए एक नया आकर्षण है उन्होंने वन मंत्री कुंवर विजय शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गत 30 जून को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप उन्होंने नाईट Safari को प्रारंभ करा दिया है। श्री सिलावट ने कहा कि रालामंडल उनके लिए विशेष महत्व रखता है। जब वे सन् 1984 में वन विभाग के अंतर्गत संसदीय सचिव थे तब प्रयास करके इस अभ्यारण को अधिसूचित कराया था।
हिंगोट युद्ध को लेकर तैयारी पूरी: कल दो दलों के योद्धा होंगे आमने-सामने, अग्निबाणों से करेंगे वार, जानें क्या है इस सदियों पुरानी परंपरा की मान्यता
देपालपुर(इंदौर)। मध्यप्रदेश के इंदौर से 60 किलोमीटर दूर गौतमपुरा नगर अपनी हिंगोट की सदियों पुरानी परंपरा के लिए पूरे विश्व मे जाना जाता है, जो की दीपावली के एक दिन बाद…