देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को रामनगरी अयोध्या आएंगे। उनकी रामनगरी के यात्रा का शेड्यूल तय हो गया है। वह अयोध्या चारबाग रेलवे स्टेशन प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहुंचेंगे। जहां रामलला के दर्शन के बाद वह रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अयोध्या यात्रा को लेकर एक माह से तैयारियां चल रही हैं। लेकिन उनका कार्यक्रम अब जाकर पूरी तरह से फाइनल हो पाया है।
बता दें कि राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन को लेकर शेड्यूल प्राइवेट सेक्रेटरी पी प्रवीण सिद्धार्थ की ओर से जारी किया गया है। रामनाथ कोविंद सुबह 9 बजे लखनऊ के चारबाग स्टेशन से अयोध्या के लिए प्रेसीडेंशियल ट्रेन से रवाना होंगे। वह दोपहर 11:30 से 3:40 तक 4 घंटे अयोध्या में रहेंगे। दोपहर 3:50 पर अयोध्या से प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ रवाना होंगे। वह शाम 6 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेंगे। इसके बाद 6:20 पर लखनऊ से प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं राष्ट्रपति की अयोध्या यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियों में लग गई है।