प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्रकों को किया रवाना
इंदौर :जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा तथा गोवा के खाद्य मंत्री गोविंद गावड़े ने आज इंदौर से श्योपुर में आयी बाढ़ से प्रभावितों के लिये चार ट्रक खाद्य सामग्री रवाना की। उन्होंने खाद्य सामाग्रियों के ट्रक मूसाखेड़ी में आयोजित अन्न वितरण कार्यक्रम के पश्चात रवाना किये। इन ट्रकों में आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, शक्कर, मिर्च-मसाले आदि खाद्य सामाग्रियों के पैकेट थे। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी और विधायक महेन्द्र हार्डिया भी मौजूद थे। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य के लिये 6 वाहन और 22 कर्मियों का अमला भी भेजा गया है।
यूरेशियन समूह ने दी भारत को उच्चतम रेटिंग, कहा आतंकवाद मिटाने में अहम भूमिका निभाई
इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास…