चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा फैसला लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है. खबरों के अनुसार प्रशांत किशोर ने कहा है कि में प्रधान सलाहकार का पद संभालने में सक्षम नहीं हूं. कृपा मे अनुरोध करता हूं, कि मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाए. में भविष्य में क्या करूंगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद पीके ने घोषणा की थी कि वह चुनावी रणनीतियां नहीं बनाएंगे. इसके बाद से कसाय लगाए जाने लगे थे, वह राजनीति में आ सकते है. इससे पहले वह जदयू में शामिल हुए थे, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
कांग्रेस में शामिल होंगे पीके?
सूत्रों का कहना है प्रशांत किशोर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम सकते है. पीके के कांग्रेस में अटकले तेज हो गई है. क्यों कि उनके इस इस्तीफे के बाद इन अटकलों को और बल मिला है. सूत्रों का कहना है कि 22 जुलाई को बुलाई गई पार्टी की बैठक में मुख्य एजेंडा पीके को पार्टी में शामिल करना और उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी देना था. यह बैठक राहुल गांधी के आवास पर हुई थी. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. सूत्रों का कहना है कि बैठक में शामिल अधिकततर नेताओं ने पीके को कांग्रेस में शामिल करने की सहमति जताई थी. हालांकि पीके के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पार्टी की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.