लखनऊ: राजधानी में आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्रों को निःशुल्क राशन वितरित किया जाएगा. इस दौरान दुकानों पर जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. वहीं जिले की 13 राशन की दुकानों पर वीवीआईपी स्वयं राशन वितरित करेंगे. इन दुकानों पर टेलीविजन स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का प्रसारण किया जाएगा. बताया जा रहा है कि लाभार्थियों से पीएम मोदी संवाद करेंगे.
जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि कुल 13 स्थानों पर विशिष्ट अतिथि निःशुल्क राशन वितरित करेंगे. यह राशन पात्रों को झोलों में रखकर दिया जाएगा. राशन पर्याप्त मात्रा में प्रत्येक सरकारी राशन की दुकान पर पहुंचा दिया गया है. इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति की राशन तक पहुंच सुनिश्चित करना है. जिले में आज कुल 7,73,287 लाभार्थियों में करीब 1,25,000 लोगों को दोपहर डेढ़ बजे से राशन वितरित किया जाएगा. वहीं 1,249 स्थानों पर टीवी स्क्रीन लगाकर दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री के संदेश का सजीव प्रसारण किया जाएगा. उसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12.30 बजे आम लोगों से संवाद करेंगे.
इन जगहों पर वीवीआईपी करेंगे वितरण:
- कठवारा, बीकेटी- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व विधायक अविनाश त्रिवेदी
- हैवलोक रोड- सुरेश खन्ना, प्रभारी मंत्री लखनऊ
- कल्याण मंडप, जियामऊ- ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री
- कल्याण मंडप, महानगर- आशुतोष टंडन, कैबिनेट मंत्री एवं महापौर संयुक्ता भाटिया
- विनीत खंड, गोमतीनगर- मोहसिन रजा, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
- ग्राम पंचायत कुरौनी, सरोजनीनगर- मनोज कुमार सिंह, नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव
- कल्ली पूरब, सरोजनीनगर- मंत्री स्वाति सिंह
- गोसाईंगंज ब्लॉक- आरती रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष
- मड़ियांव, हसनगंज- विधायक नीरज बोरा
- कसमण्डी खुर्द, मलिहाबाद- विधायक जय देवी कौशल
- अर्जुननगर, आलमबाग- विधायक सुरेश चंद्र तिवारी
- ग्राम पंचायत दयालपुर, मोहनलालगंज- क्षेत्र पंचायत प्रमुख मोहनलालगंज