अवैध शराब पर अंकुश लगाने कठोर कानून बनाएगी मध्य प्रदेश सरकार

Uncategorized प्रदेश भोपाल मध्यप्रदेश

भोपाल ।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में शराब माफिया को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मंदसौर, इंदौर में मामला सामने आते ही प्रशासन ने आरोपियों के अवैध ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। सरकार शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कठोर कानून बना रही है। गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के अंदर की समस्या कांग्रेस के लोग अच्छे से जानते हैं, लेकिन बताते नहीं हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल यदि अपने दामाद को आब्लाइज कर रहे हैं, तो यह कोई नहीं बात नहीं है। यह कांग्रेस की पुरानी और शीर्ष से चलने वाली परंपरा है। सच यह है कि कांग्रेस में हमेशा से परिवार का पेट भरने की चिंता की जाती है, गरीब का नहीं।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस झूठ पर आधारित पार्टी है। यही वजह है कि पंजाब, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में उसकी सरकारों में अंतर्कलह मची है। दरअसल कांग्रेस हाईकमान अपना दखल बनाए रखने के लिए हर राज्य में पेंच फंसा देता है। उसे राजस्थान में सचिन पायलट और छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव से किया वादा निभाना चाहिए। कांग्रेस का इतिहास उठाकर देख लीजिए, जुमलों की कतार मिलेगी। कांग्रेस ने ‘इंदिरा लाओ गरीबी हटाओ’ का नारा खूब लगाया। लेकिन देश से कांग्रेस के राज्य में एक बार भी गरीबी नहीं हटी, गरीब जरूर हटा दिए। कांग्रेस की इसी तरह आज भी जुमलेबाजी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *