पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे का आज तीसरा दिन हैं। आज ममता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती है। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह बुधवार को दिल्ली में ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं।
तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा विरोधी दलों का गठबंधन बनाने की संभावनाओं को तलाशने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत करेंगी। तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के बाद बनर्जी सोमवार को पहली बार दिल्ली पहुंचीं। मंगलवार को ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। PMO ने ममता-मोदी के मुलाकात की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले ममता बनर्जी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ और आनंद शर्मा से मुलाकात की। TMC सुप्रीमो जाहिर तौर पर 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश में है।