बनारस में भी इन्दौर की बेटी बनकर रहूंगी : आर्यमा

इंदौर मध्यप्रदेश

इन्दौर । इन्दौर विमानतल पर काम करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिला है। यहां के लोगों का प्यार और स्नेह कभी भुलाया नहीं जा सकता। बनारस जा तो रही हूं लेकिन कोशिश यही करूंगी कि वहां भी इन्दौर की बेटी बनकर ही काम करूं। स्वच्छता के प्रति जो लगाव इन्दौर में देखने को मिला, वह अदभुत और अनुपम है। मैंने विमानतल पर सफाई की शुरूआत सबसे पहले मूत्रालय एवं शौचालयों की सफाई से की। मुझे यहां के हर वर्ग का सहयोग मिला।
यह बात कही विमानतल निर्देशक आर्यमा सान्याल ने। वे आज शाम आर.एन.टी. मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित अपने सम्मान समारोह के प्रत्युत्तर में बोल रही थी। इस मौके पर पद्मश्री जनक पलटा, पत्रकार राजेश चेलावत, समाजसेवी टीकमचंद गर्ग एवं भरत मोदी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे जिन्होंने श्रीमती सान्याल को अभिनंदन पत्र, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। प्रारंभ में संस्था की ओर से संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा, गोविंद मंगल, अरविंद बागड़ी, अरविंद जायसवाल, राजेंद्र चौरड़िया, पवन अग्रवाल आदि ने श्रीमती सान्याल एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत भाषण अतुल सेठ ने दिया। पत्रकार राजेश चेलावत ने कहा कि श्रीमती सान्याल ने इन्दौर की बेटी बनकर इन्दौर विमानतल को अनेक ऊंचाईयां प्रदान की हैं। उन्होंने इन्दौर विमानतल को अंतर्राष्ट्रीय नक्शे पर नई पहचान दिलाई है। उनसे उम्मीद की जा सकती है कि वे बनारस में भी इन्दौर की बेटी की तरह काम करें। पद्मश्री जनक पलटा ने भी श्रीमती सान्याल द्वारा किए गए कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की। मंच का संचालन संजय पटेल ने किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने की बेला में संस्था सेवा सुरभि की ओर से कार्यक्रमों की श्रृंखला के शुभारंभ के पूर्व शहर के गणमान्य नागरिकों अजीतसिंह नारंग, गौतम कोठारी, अशोक कोठारी, मालासिंह ठाकुर, रामेश्वर गुप्ता, जयश्री सिक्का, शिवाजी मोहिते, प्रो. रमेश मंगल, ज्योति जैन, गौतम काले, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, कीर्ति राणा, अरविंद बागड़ी एवं उद्योगपति वीरेंद्र गोयल को एक-एक पौधा लगा गमला भी भेंट कर उनका सम्मान भी किया। तदपश्चात स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर आधारित एक विचार पट्टिका का लोकार्पण प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, कीर्ति राणा, वीरेंद्र गोयल एवं अरविंद बागड़ी ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *