इंदौर शहर की महापौर एवं विधायक मालिनी गौड़ के विरोध में सैकड़ों व्यापारी मैदान में उतरे। उन्होंने विरोध करने का एक नायाब तरीका निकाला अपनी दुकानों के बाहर एक पोस्टर लगाया या यूं कहें बैनर लगाया जिसमें उन्होंने लिखा “हमारी भूल , कमल का फूल”।
शीतलामाता बाजार के व्यापारियों ने सड़क चौड़ीकरण का विरोध करते हुए 3 दिन अपनी दुकानों को बंद रखा ।उन्होंने सभी जगह प्रयास किया मालिनी गौर से बात की ,इंदौर निगम आयुक्त आशीष सिंह से बात की ,तथा नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से भी बात की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई कहा जाता है यह सभी व्यापारी मालिनी गौड़ के समर्थक हैं।
दरसल जय राम कॉलोनी से लेकर गोराकुंड तक 60 फीट चौड़ी रोड बनना है, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यह सभी कार्य हो रहे है। इस रोड के बीच में जो भी निर्माण बाधक बन रहे हैं, उन सभी व्यापारियों को नोटिस इंदौर नगर निगम की तरफ से दिया गया है ।इसी बात को लेकर व्यापारी विरोध जता रहे हैं, अब उन्होंने निश्चय किया है दुकानों को खोल कर ही हम विरोध जिताएंगे तथा अपनी आगे की लड़ाई को लड़ेंगे।