उज्जैन: वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक सांख्यिकी एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने उज्जैन में सभी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में सभी अधिकारियों ने कोविड से लड़ने के लिये बहुत अच्छा कार्य किया। यह मानवता के लिये सर्वश्रष्ठ है। दूसरी कोविड लहर को हम सबने नियंत्रित किया है।
प्रभारी मंत्री देवड़ा ने कहा कि अब तीसरी लहर की संभावना बनी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभी से इसके बचाव एवं सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लिये नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई है। हमारा प्रयास हो की वैक्सीन जिले के सभी नागरिकों को लग जाए। मास्क लगाना एवं दो गज की दूरी के कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी अवश्य करना है। साथ ही मुख्यमंत्री चौहान के आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने के लिए हम सब को पूरी तरह से जुट जाना है। इस अवसर पर जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।