भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की प्रेस कांफ्रेंस में जीतू पटवारी ने कमलनाथ की राज्यपाल से हुई मुलाकात के विषय मे बताते हुए कहा कि कोविड से हुई मौतों को लेकर कमलनाथ ने राज्यपाल से चर्चा की और बताया सरकार में कोविड से मारने वाले लोगों के लिए मुआवज़े की बात की थी मगर अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। वही एससी/एसटी के लोगों के साथ अत्यचारो को लेकर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्यपाल को अवगत करवाया। जीतू पटवारी ने कहा कि चाहे नेमावर की घटना हो, चाहे प्रदेश के अन्य जिलों में आम लोगों और महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को सरकार का सरंक्षण है।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के युवा बेरोजगारी झेल रहे है बेरोज़गारी ऐसी है कि अब यह नई उम्र के लोग अपराध की दुनियां में कदम रख रहे है जहां अंधकार के सिवा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों के हालात ऐसे है कि आज प्रदेश के सभी किसान परेशान है। ब्लैक में बीज लेना पड़ रहा है उसके बाद वह खेती कर पा रहा है। प्रदेश में सरकार की नई योजना से खाद की ब्लैक मार्केटिंग बढ़ रही है।जीतू पटवारी ने कहा कि आज देश में सबसे ज़्यादा क़र्ज़दार प्रदेश का किसान है। प्रदेश के होशंगाबाद के आस-पास इलाक़ों में किसान मूँग की ख़रीदी नहीं हो रही है जिससे किसान चिंतित है।
वही बीजेपी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए करवाए सोशल मीडिया सर्वे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि एक सर्वे कांग्रेस ने भी करवाया है जिसमें बीजेपी के सबसे भ्रष्ट नेता के बारे में 15 हजार लोगों ने मत दिया जिसमें शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को सबसे भ्रष्ट नेता माना है। वही कांग्रेस में कौन अध्यक्ष होगा और कौन नहीं यह निर्णय करने वाली बीजेपी कौन होती है। उनके सर्वे से तो बीजेपी के कार्यकर्ता भी कन्फ्यूज हो गए होंगे कि यह कैसी दिशाहीन हो गई है बीजेपी। उन्होंने कहा कि बीजेपी कमल नाथ से डरी हुई है इसलिए इस तरह के सर्वे करवा रही है।
जीतू पटवारी ने कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपना झंडा फहराएगी। जीतू पटवारी ने कहा कि 2023 का विधानसभा चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और सभी कांग्रेस जन यह चाहते हैं कि कमलनाथ ही मुख्यमंत्री बने। जीतू पटवारी ने कहा कि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से लेकर कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ कर 150 से 170 सीटें चुनाव में हासिल करेगी।
वही पटवारी कांग्रेस कार्यालय में बिजली चले जाने पर चुटकी लेते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को निशाने पर लेते हुए कहा कि ऊर्जा मंत्री लाइनमैन का काम करते हैं। हमारे यहां से गए हैं, वहां क्यों गए सबको पता है। पीसीसी के सामने खम्बा लगा, उस पर चढ़कर भी बिजली ठीक कर दें, मंत्री जी पास में ही रहते हैं।
विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला
भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई फैसला ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने यह…