इंदौर जिले के नए प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस हफ्ते इंदौर आने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक जिले के नए प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा संभवतः 7 जुलाई को इंदौर आ सकते है।सूत्रों की माने तो वे यहाँ वे अधिकारियों की बैठक के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर भी बैठक लेंगे। लेकिन बताया जा रहा है कि 7 जुलाई को मिश्रा इंदौर आएंगे।गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा की ओर से प्रदेश में जिलों के प्रभारी मंत्रियों में फेरबदल करते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को नई सूची के मुताबिक ग्वालियर, हरदा का प्रभारी मंत्री बना दिया गया है, जबकि इंदौर जिले में नए प्रभारी मंत्री के रूप में अहम जिम्मेदारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंपी गई है।
यूरेशियन समूह ने दी भारत को उच्चतम रेटिंग, कहा आतंकवाद मिटाने में अहम भूमिका निभाई
इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास…