भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महिलाओं से बुरा बर्ताब और उनके खिलाफ अपराध करने वाले दुराचारियों को बीच सड़क पर गोली मार देनी चाहिए. मंत्री ने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करेंगी कि ऐसे लोगों के लिए ना कोई दलील, ना कोई अपील और ना ही कोई वकील की नीति सरकार को अपनानी चाहिए.
भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महिलाओं से बुरा बर्ताब और उनके खिलाफ अपराध करने वाले दुराचारियों को बीच सड़क पर गोली मार देनी चाहिए. मंत्री ने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करेंगी कि ऐसे लोगों के लिए ना कोई दलील, ना कोई अपील और ना ही कोई वकील की नीति सरकार को अपनानी चाहिए.
अपराधियों को नहीं है कानून का खौफ
बढ़ते महिला अपराध को लेकर संस्कृति मंत्री ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों से दुराचार रोकने के लिए पहले से कड़े कानून भी हैं, लेकिन अपराधियों में इन कानून का खौफ नहीं दिखाई देता है. कड़े कानून के बावजूद ऐसी घटनाएं नहीं रुक रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं के पीछे समाज और माता-पिता द्वारा दिए जाने वाले संस्कार की कमी भी शामिल है. इसके लिए पूरे समाज को सोचना होगा.
सीएम से करेंगी मांग
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करेंगी कि ऐसे नर पिशाचों को बीच सड़क पर खड़े कर गोली मार देनी चाहिए या फिर उन्हें फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.