चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि अगर वह चाहें तो हरियाणा से भी खुद को टीका लगवा सकते हैं.
- जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं।#WhereAreVaccines— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 2, 2021
इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में कोविड-19 रोधी टीकों की कथित कमी का हवाला (Citing alleged shortage of anti Covid 19 vaccines) देते हुए शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और दावा किया था कि जुलाई का महीना आ गया है, लेकिन टीके नहीं आए हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, जुलाई का महीना आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं.
इसके जवाब में खट्टर ने गांधी को ‘राहुल जी’ के रूप में संबोधित किया और कोविन पोर्टल (covin portal) की ओर इशारा करते हुए कहा, आप यहां पंजीकरण कर सकते हैं. ऐप भी उपलब्ध है.
- Rahul ji,https://t.co/fhxvdi1rTS
You can register here. App is also available.
If you want, you can get yourself vaccinated from Haryana as well, where large numbers of citizens are getting vaccinated everyday, as part of the #WorldsLargestVaccineDrive. https://t.co/Y5voXB4oPK— Manohar Lal (@mlkhattar) July 2, 2021
खट्टर ने अपने ट्वीट में कहा, आप चाहें तो हरियाणा से भी टीका लगवा सकते हैं, जहां दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) के तहत बड़ी संख्या में नागरिक हर रोज टीकाकरण करवा रहे हैं.