नई दिल्लीः शाहजहां रोड स्थित राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के घर पर शुक्रवार देर शाम अचानक आग लग गई. आग घर पर बने हुए, उनके दफ्तर में लगी थी. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई गई है. इसमें, उनके काफी दस्तावेज जल गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि शाहजहां रोड पर रहने वाले सांसद राकेश सिन्हा के घर पर बने दफ्तर में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. दमकल विभाग के अनुसार, आग पर कुछ ही मिनटों में काबू पा लिया गया था. हालांकि दफ्तर में रखे दस्तावेज, इस घटना में जल गए हैं. घटना में, किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है. फिलहाल आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने फिलहाल इस घटना को लेकर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई है. घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. सांसद की तरफ से पुलिस को बताया गया है कि इस घटना में. उनके काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए हैं, जिन्हें लेकर, वह बाद में पुलिस को जानकारी देंगे.