श्याम मेटालिक्स का शेयर 24 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ

व्यापार

नई दिल्ली । श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 306 रुपए के निर्गम मूल्य के मुकाबले 24 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम के साथ बाजार में सूचीबद्ध हुए। श्याम मेटलिक्स के शेयरों ने एनएसई पर 24.18 फीसदी प्रीमियम के साथ 380 रुपए से शुरुआत की। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 19.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 367 रुपए पर सूचीबद्ध हुए और बढ़त दर्ज करते हुए 399.10 रुपए के उच्च स्तर पर पहंच गए, जो 30.42 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। दूसरी ओर ऑटो कलपुर्जा विनिर्माता सोना बीएलडब्ल्यू यानी सोना कॉमस्टार के शेयरों की करीब चार फीसदी प्रीमियम के साथ शुरू हुई। इनका निर्गम मूल्य 291 रुपए था। शेयरों ने बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 3.91 फीसदी की बढ़त के साथ 302.40 रुपए पर शुरुआत की, हालांकि बाद में इसमें 14.55 फीसदी की तेजी देखी गई। एनएसई पर सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर 3.43 फीसदी की बढ़त के साथ 301 रुपए पर सूचीबद्ध हुए। इन दोनों कंपनियों के आईपीओ हाल में आए थे। श्याम मेटालिक्स का 909 करोड़ रुपए का आईपीओ वित्त वर्ष 2021 का अब तक का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ है। इस आईपीओ को 121.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस पब्लिक इश्यू को 256.11 करोड़ शेयर से भी ज्यादा की बिडिंग मिली थी जबकि इसका इश्यू साइज 2.10 करोड़ शेयरों का था। दूसरी ओर सोना कॉमस्टार को 5,500 करोड़ रुपए का इश्यू 2.28 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *