भोपाल।
राजधानी भोपाल में बारिश के इस सीजन में पेड़ों के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को तेज बारिश के बीच शाम पौने चार बजे सतपुड़ा भवन परिसर की पार्किंग में 18 साल पुराना पेड़ गिर गया। इसके नीचे करीब 40 दोपहिया वाहन दब गए। इनमें से 20-21 वाहनों को अधिक नुकसान पहुंचा है। इन वाहनों के पेट्रोल टैंक फूट गए, इंजन को नुकसान हुआ। बाकी के वाहनों को मामूली नुकसान पहुंचा है। कर्मचारियों ने नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। इसके अलावा शहर के 36 अलग-अलग इलाकों में भी पेड़ गिरे हैं। इस वजह से काफी देर तक बिजली गुल रही।
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री एलएन शर्मा ने बताया कि परिसर में निर्धारित पार्किंग नहीं है। पेड़ों के नीचे कर्मचारी वाहन खड़े करते हैं। वहीं पर गुलमोहर का पेड़ था, जो काफी पुराना था। यही पेड़ वाहनों पर गिर गया। वाहन क्षतिग्रस्त होने की वजह से कर्मचारियों को न्यूनतम दो हजार से लेकर अधिकतम 45 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है। कुछ दोपहिया वाहन तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।