मध्‍य प्रदेश के साथ इंदौर ने भी रचा कोरोना टीकाकरण में इतिहास

इंदौर।

मध्‍य प्रदेश के साथ इंदौर ने भी कोरोना टीकाकरण में इतिहास रच दिया है। मध्यप्रदेश ने 1 दिन में सर्वाधिक टीकाकरण में देश में रिकार्ड बना लिया है। इंदौर ने भी ऐसा किया है। अधिकारिक जानकारी अभी आनी बाकी है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण महाअभियान में मध्य प्रदेश ने रिकॉर्ड बनाया है। एक दिन में करीब 16 लाख से ज्‍यादा लोगों को टीका लगाया गया। प्रदेश सरकार की ओर से दस लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस महाअभियान को जन आंदोलन बनाने लक्ष्य से अधिक सफलता मिली। इंदौर संभाग के सभी ज़िलों में कुल मिलाकर सायंकाल 7बजे तक 3,56,567 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है।

लोगों ने भी जबरदस्त उत्साह दिखाया और हर केंद्र पर लोग टीका लगवाने पहुंचे। कई टीकाकरण केंद्रों की आकर्षक सजावट की गई थी। लक्ष्य से अधिक सफलता पर मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के नागरिकों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन को बधाई दी है।

प्रदेश सरकार ने सात हजार केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की थी। सुबह से ही लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। मुख्यमंत्री ने इस महाअभियान के लिए समाज के हर वर्ग और विशेषकर धर्मगुरुओं को इसमें सहयोग मांगा था। समाज की ओर से भी कोरोना की गंभीरता को समझते हुए भरपूर सहयोग दिया गया।

दिनभर प्रेरक की भूमिका निभाने वाले जनप्रतिनिधियों और समाज के विशिष्टजनों की वीडियो संदेश इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते रहे। मुख्यमंत्री ने भी कमान संभाली और वे दतिया, भोपाल, सीहोर के टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का महत्व समझाया। उन्होंने दतिया जिला मुख्यालय पर टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने यहां बाल प्रेरकों को सम्मानित भी किया।

इससे पहले उन्होंने मां पीतांबरा मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य की प्रार्थना की। उधर, टीकाकरण के आंकड़े चुनाव परिणाम की तरह अपडेट होते रहे। करीब साढ़े 15 लाख का यह आंकड़ा रात आठ बजे तक का है। अनुमान है कि देर रात तक यह आंकड़ा और अधिक होगा। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना का टीका लगवाने वालों की संख्या 1,65,59,216 हो गई है। जो कुल वयस्क आबादी का करीब 35 फीसद है।

टीकाकरण में सभी प्रमुख शहरों ने खासा योगदान दिया। इंदौर में देर रात तक टीकाकरण का आंकड़ा दो लाख 12 हजार, भोपाल एक लाख 26 हजार, जबलपुर 60 हजार और ग्वालियर 55 हजार की संख्या पर पहुंच गया था।

  • सम्बंधित खबरे

    मांडू में एशियाई सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे 16 देशों के प्रतिनिधि, ऐतिहासिक धरोहरों का किया भ्रमण

    धार जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में आयोजित एशियाई सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को 16 देशों और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से करीब 200 विदेशी प्रतिनिधि…

    टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन 

    मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!