नई दिल्ली । देश के कार बाजार में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। भारत के कार बाजार में बिकने वाली हर तीन में से एक कार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल है। इनमें महिंद्रा स्कार्पियो, हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा जैसी कारें शामिल है। उद्योग जगत का अनुमान है कि चालू कैलेंडर वर्ष के पहले 5 महीने में 5,00,000 से अधिक एसयूवी बिके हैं। साल 2020 के 12 महीने में करीब 7,00,000 स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल बेची गई थी। साल 2021 के पहले 5 महीने में एसयूवी की जोरदार बिक्री की वजह से भारत के पैसेंजर व्हीकल मार्केट में एसयूवी की हिस्सेदारी पिछले साल के 29 से बढ़कर 35 फीसदी हो गई है अगर बात मई 2021 की करें तो स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल की कार बाजार की बिक्री में हिस्सेदारी 48.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है। उद्योग जगत के जानकारों का कहना है कि यह बाजार की सही तस्वीर नहीं है क्योंकि कोरोना संकट के दूसरे चरण की वजह से पिछले महीने कई राज्यों में किये गए लॉकडाउन का असर मई की कार बिक्री पर देखा जा सकता है। पिछले साल कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के समाप्त खत्म होने के बाद कार की बिक्री में काफी तेजी आई थी। इसकी तुलना में एसयूवी सेगमेंट में कार बिक्री में अधिक तेजी दर्ज की गई थी।
सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना
सोने और अन्य कीमती धातुओं के प्रति इंसानों की दिलचस्पी सदियों से है. अब इस दौड़ में पड़ोसी देश चीन ने बड़ी छलांग लगाई है. दरअसल, चीन ने हाल ही…