जैकलीन की लाइफ में ‎बिजनेसमैन लव पार्टनर की एंट्री

मनोरंजन

मुंबई। खबर है कि बालीवुड एक्ट्रेस जैकलीन की लाइफ में लव पार्टनर की एंट्री हो गई है और उन्होंने ये राज अभी तक छुपा के रखा है। एक्ट्रेस का दिल जिस शख्स पर आया है, वह वो एक्टर नहीं है। इतना ही नहीं अपने प्यार के साथ जल्द वह जीवन का एक बड़ा फैसला भी लेने जा रही हैं। जैकलीन फर्नांडीज के फैंस अब ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर एक्ट्रेस की जिंदगी में किस खास शख्स की एंट्री हुई है। जानकारी के मुताबिक जैकलीन किसी बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं, जो साउथ के रहने वाले हैं। इतना ही नहीं जल्द ही वह उनके साथ शिफ्ट होने का प्लान बना लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन काफी समय से जुहू और बांद्रा के बीच में एक सी फेस प्रॉपर्टी ढूंढ रही थी, जहां वह उस खास शख्स के साथ रह सकें। रिपोर्ट के मुताबिक, कई प्रॉपर्टी देखने के बाद उन्होंने जुहू में एक घर फाइनल कर दिया है। घर का इंटीरियर जैकलीन के अकॉर्डिंग तैयार किया जा रहा है। जैकलीन ने बंगले के लिए कुछ रकम दे दी हैं, लेकिन अभी पेपर वर्क पूरा नहीं हुआ है।बंगले के थोड़े पैसे जैकलीन ने दे दिये हैं और लॉकडाउन के पूरे होने के बाद पेपर वर्क फाइनल किए जाएंगे। 
जैकलीन और बिजनेस दोनों सीरियस रिलेशनशिप में हैं। दोनों वीडियो कॉल के जरिए बात करते रहते हैं। घर के बारे में भी दोनों ने वीडियो कॉल के जरिए डिस्कस किया। हालांकि जब जैकलीन से इस बारे में बात करने की कोशिश की तो एक्ट्रेस ने इस बारे में चुप्पी साधी रखी। आपको बता दें कि रैपर बादशाह और जैकलीन फर्नांडीज की जोड़ी एक बार फिर साथ में आई हैं और इस बार ‘पानी पानी’ के साथ धमाल मचा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *