भिण्ड।पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन में चल रहे चेकिंग अभियान के तहत ट्राफिक सूबेदार नीरज शर्मा द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर चेकिंग प्वाइंट थमाया गया।जिसमे स्टाइलिश लहराते वाइक ड्राइवर ,बिना मास्क ,बिना हेलमेट,नियम के विरुद्ध चलने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई । जिसमे स्पेशलिस्ट सूबेदार नीरज शर्मा, ट्रैफिक टीम द्वारा चिन्हित कर उन वुलट वाहन चालकों को भी पकड़ा गया है।जो निश्चित तौर पर फटाका फोड़कर जनता को भ्रमित कर वातावरण का माहौल खराब करते है । ऐसे कुल 48 वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 14000 रुपए का चालान काटकर शमन शुल्क बसूला गया है।जिसमे 5 वुलट वाईकर्स फटाका फोड़ने वाले भी शामिल है ।इस ट्रैफिक चेकिंग प्वाइंट कार्यवाही में सूबेदार नीरज शर्मा, एएसआई गौरीशंकर यादव, आर. फीरोज खान,आर.आजाद खान,आदि ट्रैफिक टीम की सराहनीय भूमिका रही।
3 शिक्षकों के भरोसे 200 छात्रों का भविष्य, 5वीं कक्षा तक की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त तो पेड़ के नीचे लगाई जाती है क्लास
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से बच्चों की शिक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां पर एक शिक्षक और 2 अतिथि शिक्षक के भरोसे 200 बच्चों का भविष्य…