पूर्व विधायक विक्रम उसेंडी ने मौजूदा सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

कांकेर छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

सरकार की ढाई साल वादा अधूरा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी क्षेत्र का दौर पर रहे,कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया वादा खिलाफी को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे विक्रम उसेंडी,क्षेत्र के जनता तथा कार्यकताओं से कार्यक्रम के माध्यम से मुलाकात कर ढाई साल की सरकार की खामियां गिना रहे हैं, साथ ही चुनाव मे किया गया वादा जो आज जनता को एक भी लाभ नही मिल रहा है।सरकार का हर वादा जैसे कर्ज माफी,बिजली बिल हाप,2500 रु धान की समर्थन मूल्य,पूर्ण शराब बंदी,सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आए और आज उसका नतीजा जनता खुद देख रहे हैं।


विक्रम उसेंडी गांव गांव पहुंचकर लोगो के बीच जनसंपर्क कर रहे हैं और सरकार द्वारा किया गया वादा को याद दिला रहे हैं, साथ ही सरकार पर तंज कसते हुए कहा की सरकार किसानों को 2500 रु धान की समर्थन मूल्य दे रहे हैं पर किसानों का जमीन की रकवा घटा दिया गया एवं साल भर में राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से दे रहे हैं जबकि वादे अनुसार वही पैसा एक मुश्त में देना चाहिए,कुल मिलाकर सरकार की हर एक योजनाओं को लेकर बीजेपी भी कोई कसर नही छोड़ रहे हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *