पखांजुर:जल आवर्धन योजना के तहत नगर पंचायत पखांजुर में पाइपलाइन विछाने का कार्य चल रहा है,पाइपलाइन विस्तार ने शहरवासियों की मुसीबत बढ़ा दी है। पाइप बिछाने सड़कों की बेतरतीब खोदाई की जा रही है।और पाइप लाइन बिछने के बाद गढ्ढों को समतल भी नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते बारिश का पानी सड़कों पर भर रहा है। सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों को आवागमन करने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।क्योकि सड़क चिखले ही गए है सड़कों में फिसलन के चलते गिरने का डर मंडरा रहा है। बीते कई दिनों से पाइप लाइन विस्तार को लेकर शहर के अंदरूनी हिस्सों में खुदाई के चलते आने-जाने में कठिनाई हो रही थी।वीते दोपहर दो घंटे की झमाझम बारिश से मलबा सड़क पर बिखर गया।जिससे कि अस्पताल से तहसील जाने बाले सड़क में चिखलापन इतना ज्यादा हो गया कि रहवासियों को इस सड़क से गुजरना ही मुश्किल हो गया है,जगह जगह पर पानी भर गया। जिसके कारण आवाजाही बंद होने के कगार पर हो गई।
गौरतलब है कि नपा की लापरवाही और अधिकारियो की अदूरदर्शिता के चलते शुद्ध पेयजल को लेकर शहर मे जारी जल आवर्धन योजना पूरी तरह से लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गई है। भाजपा शासनकाल में जलाशय से भूमिगत पाइप लाइन के सहारे शहरवासियों की प्यास बुझाने की योजना का कांग्रेस शासनकाल में पूरी हो रही है और बीते आठ दस सालों में अलग-अलग कारणों से पूरे शहर में तीन चार बार खोदाई हो चुकी है, नए सिरे से फिर पाइप लाइन बिछाया जा रहा है।लेकिन ठेकेदार के आननफानन में कार्य किए जाने से जनमानस की परेशानिया बढ़ी हुई थीं। रही सही कसर बरसाती पानी ने निकाल दिया। सुगम आवाजाही को लेकर बरसों बाद मिले सुलभ सड़क व्यवस्था को बर्बाद कर रही है।लगभग 25 करोड़ की भारी भरकम रकम वाली जल आवर्धन योजना का उटघठन विधायक द्वारा किया गया था,ताकि लोगो को शुद्ध पेयजल मिले, इस कार्य टेंडर रायपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है।शहर के अंदरूनी हिस्सो में बेतरतीबी से किए गढ्ढे और सड़को पर बिखरा मलबा लोगो की समस्या बढ़ा रहा है।
*आपके माध्यम से जानकारी मिला है,यदि सड़क पर मलवे है तो नगर पंचायत के अधिकारी को जानकारी दिया जाएगा ताकि लोगो को आवागमन में परेशानी न हो। -डी आर कोराम एसडीओ लोकनिर्माण विभाग
*लोगो को हो रही परेशानी का जानकारी मिला है, ठेकेदार को अवगत कराया गया है,जल्द ही सड़क से मलवे को हटाया जाएगा।-अरविंद नाथ योगी सीएमओ नगर पंचायत पखांजुर