दक्षिण पश्चिम मॉनसून उत्तर भारत के कई राज्यों में समय से पहले पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं 21 साल बाद मॉनसून समय से पहले हिमाचल प्रदेश पहुंच गया है। इसके अलावा मुंबई और ठाणे में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश दर्ज
मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में शनिवार शाम साढ़े पांच बजे और रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच कई जगहों पर बारिश दर्ज की। मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के सिरसा में 101.4 मिमी बारिश हुई जबकि डबवाली में 62 मिमी बारिश हुई। अन्य जगहों में नरवाना में 32 मिमी, फतेहाबाद के रतिया में 52 मिमी, अंबाला में 28.6 मिमी, हांसी में 20 मिमी, झज्जर में 19 मिमी, नारनौल में 16 मिमी और रोहतक में 14.8 मिमी बारिश हुई।
राजस्थान में भी भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में 14 जून और 15 जून को कहीं मध्यम और कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। इसके अलावा राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभागों में अगले तीन-चार दिनों में आधी के साथ बारिश होने और अधिकांश हिस्सों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है।मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक मुंबई और ठाणे में भारी बारिश का संकेत देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।