मध्यप्रदेश की आठ सीटों पर अब तक 52.62 प्रतिशत मतदान हुआ। मुरैना में 49.31 प्रतिशत, भिंड में 44.67 प्रतिशत, ग्वालियर में 47.81 प्रतिशत, गुना में 59.85 प्रतिशत, सागर में 52.65 प्रतिशत, विदिशा में 57.11 प्रतिशत, भोपाल में 52.05 प्रतिशत और रायगढ़ में 59.00 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। अब तक हुए मतदान का प्रतिशत अच्छा बताया जा रहा है, दोपहर में गर्मी की वजह से अब कम मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं।इस दौरान एक करोड़ 44 लाख मतदाता 138 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। यहां 16 जिलों में 18 हजार 141 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए केंद्र और राज्य के 45 हजार 53 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान के दिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 446 क्विक रिस्पांस टीम गठित की गई हैं, तो इस चरण में आने वाले जिलों के 101 अंतरराज्यीय और 128 अंतरजिला नाके सील कर दिए गए हैं।
विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला
भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई फैसला ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने यह…