इंदौर।
इंदौर में बुधवार को कोरोना संदिग्ध 10176 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिसमें से 287 मरीज पाजिटिव आए। बुधवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक 1490937 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं इनमें से 150803 पाजिटिव मरीज पाए गए। बुधवार को 579 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 146720 हो चुकी है। फिलहाल 2734 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण से 2 व्यक्तियों की मौत हुई। अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1349 चुकी है।
शहर में कोरोना पाजिटिविटी दर 3.3 प्रतिशत पर आई
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इंदौर की पाजिटिविटी दर 3.3 प्रतिशत तक आने पर उन्होंने प्रभारी मंत्री, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य तथा सभी संबंधित लोगों को बधाई दी है। इंदौर में 338 नए प्रकरण आए हैं तथा सात दिन की औसत पाजिटिविटी दर 5.5 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कोविड अनुरूप व्यवहार के लिए इंदौर देश में माडल बने। प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों को विशेष पैकेज देकर कोविड के मुफ्त इलाज के लिए संबद्ध किया गया है।
बुधवार को 18 प्लस वाले 40 हजार लोगों को लगी वैक्सीन
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की 254 टीमों ने 44 हजार 591 लोगों को टीका लगाया। इनमें 18 प्लस वाले 40 हजार 158 को टीका लगा। बुधवार को 45 वर्ष से अधिक के 2959 को पहली डोज और 767 को दूसरी डोज लगी। वहीं 60 वर्ष से अधिक के 341 को प्रथम व 281 को दूसरी डोज लगी। वहीं नौ फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम व 36 को दूसरी डोज लगी। गुरुवार को शहर में 18 प्लस वाले 60 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गुरुवार के टीकाकरण के लिए बुधवार को सुबह नौ से 11 बजे के बाद एक बजे और शाम पांच बजे बाद भी स्लाट खोले गए।
युवाओं में उत्साह देख बढ़ाए टीकाकरण केंद्र
मांगलिया क्षेत्र में टीका लगवाने के लिए युवाओं में उत्साह है। यह देख मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र की संख्या 16 से बढ़ाकर 25 करने के निर्देश दिए। कई नए क्षेत्रों में बुधवार से टीकाकरण शुरू हो गया। सांवेर बीएमओ डा. आदित्य चौरसिया ने बताया कि छोटे केंद्रों पर रोजाना 100 लोगों को टीका लगाया जा रहा है जबकि मांगलिया में 200 लोगों को टीका लग रहा है।