श्रीनगर |
उत्तर और मध्य कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को भारी ओलावृष्टि हुयी, जिससे कृषि एवं बागवानी फसलों को नुकसान पहुंचा है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि ओला वृष्टि की खबरें कुपवाड़ा जिले के अधिकतर हिस्सों से आयी है। इसके अलावा आस पास के इलाकों में भी ओला वृष्टि की खबरें है । उन्होंने बताया कि बडगाम जिले के खग और चडूरा इलाकों में भी ओला वृष्टि हुयी है ।
अधिकारी ने बताया कि इन इलाकों में कृषि एवं बागवानी फसलों को नुकसान पहुंचा है । घाटी के किसान इन दिनों मटर, चेरी एवं स्ट्रॉबरी की खेती कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन मौके का मुआयना करने के बाद लगाया जा सकता है।