देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश काे संबोधित करेंगे। , यह उनका 77वां संबोधन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब देश में कोरोना संकट के कारण गंभीर हालात बने हुए हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान वे देश में बढ़ते कोरोना के मामले एवं टीकाकरण की स्थिति को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
पिछली बार दूसरी लहर से उपजे संकट पर हुई थी चर्चा
पिछले बार पीमम मोदी ने इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर से उपजे संकट को लेकर देशवासियों से बात की है थी। उन्होंने कहा था कि देश संकट की घड़ी से गुजर रहा है। उन्होंने देश में कोरोना महामारी से उपजे हालात और वैक्सीन से जुड़ी कई अहम बातें की।उन्होंने कहा कि देश में मुफ्त वैक्सीन कार्यक्रम चलता रहेगा।
सामाजिक मुद्दों पर बात करते हैं मोदी
मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी चल रहे सामाजिक मुद्दों और जीवन से जुड़े अन्य विषयों पर लोगों से बात करते हैं। इसके अलावा वह समाज को बेहतर बनाने में लगे लोगों की तारीफ और अच्छे उदाहरणों के जरिए युवाओं को उत्साह बढ़ाते हैं और उन्हें आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित भी करते हैं. ‘मन की बात’ का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था। इसके बाद से हर महीने के आखिरी रविवार को इस रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण किया जाता है। अब तक इस रेडियो कार्यक्रम के 76 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं।
यहां सुना जा सकता है कार्यक्रम
मन की बात कार्यक्रम का आकाशवाणी, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी सीधे प्रसारण के माध्यम से देखा और सुना जा सकेगा। हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद आकाशवाणी से इसे क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाता है इस कार्यक्रम को क्षेत्रीय भाषाओं में रात आठ बजे फिर से सुना जा सकता है।