पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने फैसला लिया है कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा अगस्त में ली जाएगी। ममता सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में 10वीं के एग्जाम होंगे। सरकार ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए फैसला लिया गया है कि छात्र अपने ही स्कूल में परीक्षा देंगे उन्हें दूसरों स्कूलों में नहीं भेा जाएगा।
साथ परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा जाएगा। बता दें कि देश के कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं और बच्चों को ऐसे ही प्रमोट कर दिया गया है।